बाढ़ प्रभावित इलाकों में सांसद ने निजी तौर खुलवाये कम्यूनिटी किचन

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | August 16, 2025 5:40 PM

पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने नाव से रुपौली प्रखंड के कई बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं का नजदीक से जायजा लिया. सांसद ने बाढ़ पीड़ितों की स्थिति को गंभीर मानते हुए प्रशासन को त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और खुद भी तत्काल सहयोग उपलब्ध कराया. दौरे के दौरान पप्पू यादव ने धमदाहा एसडीओ और रुपौली अंचलाधिकारी से फोन पर बातचीत की और विशेष रूप से भोवा परवल पंचायत के जंगल टोला (वार्ड नं. 02) में राहत व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया. सांसद ने निर्देश दिया कि प्रभावित इलाके में नाव, सामूहिक किचन और अस्थायी बाथरूम की तत्काल व्यवस्था की जाए ताकि पीड़ित परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित न होना पड़े.सांसद ने अपनी ओर से ₹50,000 की आर्थिक मदद सामूहिक किचन के संचालन हेतु प्रदान की. इसके साथ ही उन्होंने राहत कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया. इस टीम में नकुल पासवान, चोनो शर्मा, रामानंद शर्मा, राजीव कुमार और भूतों शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है. यह टीम बाढ़ प्रभावित परिवारों को चुड़ा, गुर, मोमबत्ती, अन्य सामग्री बाढ में प्रभावित परिवारों को निजी कोष से दिये. सांसद पप्पू यादव ने मौके पर कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि सेवा का है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक उनकी ओर से और उनकी टीम की ओर से सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है