दुर्घटना पीड़ित परिवारों से मिले सांसद पप्पू यादव, की आर्थिक सहायता

सांसद पप्पू यादव ने अस्पताल जाकर घायल बच्चे का हालचाल लिया

By ARUN KUMAR | June 13, 2025 6:45 PM

पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मीरगंज नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 07 निवासी जुबैर आलम उर्फ डोमी साहब के असामयिक निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है. सड़क दुर्घटना में हुई इस दर्दनाक मौत पर उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. इस दुर्घटना में जुबैर आलम के 15 वर्षीय पुत्र का भी पैर टूट गया, जो इस समय इलाजरत है. सांसद पप्पू यादव ने अस्पताल जाकर घायल बच्चे का हालचाल लिया और उसके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. इसके बाद सांसद पप्पू यादव धमदाहा प्रखंड के सिंघाड़ापट्टी गांव (वार्ड नं-17) पहुंचे, जहां एक दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. उन्होंने पीड़ित बच्ची और उसके परिजनों से मुलाकात की तथा पूरे मामले की जानकारी ली. सांसद ने इस कुकृत्य की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को सख्त सजा दिलवाने का भरोसा दिलाया.पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सांसद ने तत्काल 10,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की और यह भी आश्वासन दिया कि बच्ची को न्याय दिलाने के लिए वे हर स्तर पर संघर्ष करेंगे. उन्होंने कहा कि एक गरीब, दलित परिवार की बिटिया के साथ अन्याय किसी कीमत पर वर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सांसद पप्पू यादव ने स्पष्ट कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते गरीब, शोषित और पीड़ितों की लड़ाई लड़ना ही उनका असली धर्म है. मुख्य रूप से संजय सिंह, दिवाकर चौधरी, सुनिल राय, भगवान पंडित, मो सोयेब, विक्की भगत, आशीष यादव, गंगा पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है