मृतकों के परिजनों से मिले सांसद पप्पू यादव, की आर्थिक मदद

जिले के नगर प्रखंड के भुटाहा में हाल के दिनों में हुए सड़क हादसों ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया. इन घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी थी.

By ARUN KUMAR | August 25, 2025 8:07 PM

पूर्णिया. जिले के नगर प्रखंड के भुटाहा में हाल के दिनों में हुए सड़क हादसों ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया. इन घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी थी. पूर्णिया प्रवास के दौरान सांसद पप्पू यादव ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. सांसद ने मृतक अजय पासवान एवं मृतक मनसागर ऋषिदेव दोनों परिवार को दस-दस हजार रुपये का आर्थिक मदद की और पूर्णिया डीटीओ से बातकर उन्हें सरकारी मुआवजा देने की बात कही. उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना उन्हें दिल्ली प्रवास के दौरान ही मिल गई थी, तब उन्होंने अपने प्रतिनिधि को भेजा था. लेकिन जैसे ही वे पूर्णिया पहुंचे, सबसे पहले उन्होंने इन परिवारों से मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया. दूसरी घटना चौहान टोला खुश्कीबाग वार्ड संख्या-38 के पास घटी. शंकर यादव और उनकी पत्नी रंजू देवी मरंगा से एक श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे थे. इसी दौरान बिजेंद्र पब्लिक स्कूल के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. यह घटना पूरे मुहल्ले और परिवार के लिए एक गहरा आघात लेकर आयी. सांसद ने इस अवसर पर सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन को इस दिशा में गंभीर कदम उठाने चाहिए. इस मौके पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, बबलू भगत, पूर्व जिला परिषद उमेश पासवान, सुडु यादव, मंटू यादव जागेशवर पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है