सांसद ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, कहा-ड्रग्स के आगोश में फंसते जा रहे हैं युवा

परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की

By ARUN KUMAR | June 20, 2025 5:27 PM

पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने हाल के दिनों में हुई कई दर्दनाक घटनाओं के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और सरकार पर बिहार में बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर गंभीर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि बिहार जैसे गरीब राज्य, जहां आज भी लाखों लोग रोज़गार के लिए पलायन करते हैं, वहां ड्रग्स और स्मैक का बढ़ता चलन बेहद खतरनाक है. इससे न केवल युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है बल्कि अपराध में भी वृद्धि हो रही है. उन्होंने सरकार से मांग की कि जिस मुस्तैदी से शराबबंदी लागू की गई थी, उसी सख्ती के साथ ड्रग्स पर भी रोक लगायी जाये. इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने हरदा मेहता चौक स्थित पासवान टोला (वार्ड नं-09) के विकास पासवान के परिजनों से मुलाकात की, जिनकी बीते दिनों सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. साथ ही सड़क हादसे के मुआवजे को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी से भी बात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने विकास पासवान के भाई मुकेश पासवान की बेटी की शादी के लिए भी 10 हजार रुपये की सहायता दी. इसके अलावा, सांसद मरंगा थाना क्षेत्र के कबैया पंचायत के मेहता टोला (वार्ड नं-03) पहुंचे, जहां हाल ही में तीन अलग-अलग परिवारों में दुःखद घटनाएं हुई थीं. उन्होंने स्व. प्रदीप मेहता के पुत्र हेमंत कुमार के निधन पर शोक जताया और परिवार को सांत्वना दी. इसी गांव के दिलीप मेहता के पुत्र अमृत राज उर्फ छोटू बाबू की भागलपुर में पढ़ाई के दौरान गैस सिलेंडर फटने से मृत्यु हो गई थी. सांसद ने इस दुर्घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और परिजनों से मिलकर संवेदना जतायी.सांसद पप्पू यादव ने भोला मेहता के हार्ट अटैक से निधन पर भी परिजनों से मिलकर गहरा शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि यह समय साथ खड़े होने का है, दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और पीड़ित परिवारों को धैर्य और शक्ति देने की कामना की.पप्पू यादव ने कहा कि उनकी राजनीति का आधार सिर्फ और सिर्फ जनसेवा है और वे हर ग़रीब, पीड़ित और ज़रूरतमंद के साथ खड़े हैं. चाहे वह न्याय दिलाने की लड़ाई हो या विकास की योजना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है