सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित परिवारों से मिलकर की आर्थिक मदद

सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव ने बीते दिनों क्षेत्र में हुई कई दुखद घटनाओं पर न केवल संवेदना व्यक्त की, बल्कि व्यक्तिगत रूप से पीड़ित परिवारों से मिलकर हरसंभव मदद भी पहुंचायी.

By ARUN KUMAR | August 11, 2025 8:15 PM

पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव ने बीते दिनों क्षेत्र में हुई कई दुखद घटनाओं पर न केवल संवेदना व्यक्त की, बल्कि व्यक्तिगत रूप से पीड़ित परिवारों से मिलकर हरसंभव मदद भी पहुंचायी. सांसद ने मंझेली चौक निवासी स्व. वासुदेव साह जी के निधन पर उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. वहीं, भोगा करियात पंचायत के छतिया गांव में रक्षाबंधन के दिन गैस सिलेंडर फटने से गंभीर रूप से झुलसे दीपक कुमार साह एवं उनकी पत्नी उदा कुमारी का अस्पताल में जाकर हालचाल लिया और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिये. इसके अलावा, बेलवा गांव में पूर्व मुखिया प्रदीप दास जी की बहन के निधन, तथा शांति नगर के इंजीनियर राजीव कुमार सिंह जी के असामयिक निधन पर भी सांसद पप्पू यादव ने शोकाकुल परिवारों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की. सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव ने विभिन्न दुखद घटनाओं में पीड़ित परिवारों से मुलाकात के दौरान कहा कि जनता का सुख-दुख ही उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. मालूम हो कि सांसद द्वारा रुपौली के बाढ़ ग्रस्त इलाके में राहत और बचाव के कार्य भी उनके प्रतिनिधियों द्वारा जारी है. खुद पप्पू यादव ने विगत दिनों बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर आर्थिक मदद के साथ साथ जरूरत की चीजें मुहैया करायी थी. प्रतिनिधि अफरोज आलम, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, प्रमुख जियाउल हक, सुडु यादव, प्रदीप दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है