पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण में हो रही गड़बड़ी, केंद्र व राज्य सरकार से करेंगे शिकायत : पप्पू यादव
पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण कार्य में हो रही देरी और गुणवत्ता को लेकर सांसद पप्पू यादव ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है.
सांसद ने निर्माणाधीन पूर्णिया एयरपोर्ट का लिया जायजा
सितंबर के प्रथम सप्ताह में एयरपोर्ट का होगा उद्घाटन
पूर्णिया. पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण कार्य में हो रही देरी और गुणवत्ता को लेकर सांसद पप्पू यादव ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रहे सामान में मिलावट और लापरवाही के मामलों को गंभीर बताते हुए कहा कि इसका संज्ञान वह नागरिक उड्डयन मंत्री, भारत सरकार, और बिहार के मुख्यमंत्री के समक्ष लेकर जाएंगे. सांसद ने सबसे ज्यादा नाराजगी एप्रन (जहां विमान खड़ा होता है) के निर्माण में हो रही गड़बड़ी को लेकर जतायी. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर इस लापरवाही के कारण कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? सांसद श्री यादव रविवार को पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का जायजा लेने बाद कहा कि एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों में सरकारी अधिकारियों की खुली लापरवाही साफ झलक रही है. जिस गति और तरीके से काम चल रहा है, वह बेहद निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से यहां से यात्री सेवा शुरू करने की योजना थी, लेकिन काम में पारदर्शिता की कमी और ठेकेदारों की मनमानी के कारण यह संभव नहीं हो पाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदारों द्वारा लूट और मिलावटी सामान के इस्तेमाल से कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर असर पड़ रहा है. पप्पू यादव ने भवन निर्माण विभाग और आरडब्ल्यूडी (सड़क निर्माण विभाग) की कार्यशैली को बेहद खराब बताते हुए कहा कि यह जनता के विश्वास के साथ धोखा है. सांसद ने यह भी कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट सिर्फ एक इमारत नहीं है, बल्कि यह इस पूरे इलाके की आर्थिक और सामाजिक प्रगति का द्वार है. यहां से सीधी हवाई सेवाएं शुरू होने पर व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा. लेकिन जिस प्रकार से काम में लापरवाही हो रही है, उससे विकास की यह बड़ी संभावना खतरे में पड़ रही है. पप्पू यादव ने कहा कि वे केंद्र और राज्य दोनों स्तर पर इसकी शिकायत करेंगे, ताकि दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके. सांसद ने कहा कि जनता का पैसा जनता के हित में और गुणवत्ता के साथ खर्च होना चाहिए, न कि भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ना चाहिए. पूर्णिया एयरपोर्ट इस क्षेत्र के सपनों का प्रोजेक्ट है, इसे किसी भी कीमत पर बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा. सांसद ने बताया कि उनकी बात नागरिक उड्डयन मंत्री से हुई है. उन्होंने सितंबर के प्रथम सप्ताह में पूर्णिया एयरपोर्ट के चालू होने का भरोसा दिलाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
