12 साल में 46 बार हुए आतंकी हमले, आखिर कब तक चलती रहेगी सियासत : पप्पू यादव

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.

By ARUN KUMAR | April 23, 2025 6:38 PM

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की सांसद ने की निंदा

पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि विगत 12 वर्षों में 46 बार आतंकी हमले हो चुके हैं. एनडीए के शासन का 12 वर्ष हो गये और अब भी कहते हैं देश खतरे में है. उन्होंने सवालिया लहजे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि आखिर कब तक सियासत करियेगा? सांसद श्री यादव बुधवार को स्थानीय अर्जुन भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद देश में सेना की बहाली नहीं हुई है. सेना के एक लाख 80 हजार पद खाली हैं. देश की सुरक्षा और आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि सेना की तैनाती सीमा क्षेत्र के पहाड़ों और नदियों के पास स्थायी रूप से होनी चाहिए. कभी पाकिस्तान कभी बांग्लादेश और कभी चाइना जमीन हड़प लेता है और भारत को आंख दिखाता रहता है. उन्होंने कहा कि इनका 24 घंटा चुनाव की बात करना मंशा रहता है. पहलगाम हमले में हमारी सारी इंटेलिजेंस एजेंसी फेलियोर हो गयी. ऐसे में एक मिनट तक पीएम और होम मिनिस्टर को अपने पद पर रहने का अधिकार नहीं. इन्हें इस्तीफा दे देनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करनी चाहिए कि आतंकवादी के पीछे कौन है ? पहलगाम हमले की किन लोगों ने साजिश रची है. उसको चिह्नित करे. पूरा विपक्ष आपके साथ है. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में कौन-कौन लोग शामिल थे, उसको आप आज तक चिह्नित नहीं कर पाये.

रक्तरंजित हो चुका है बिहार

पप्पू यादव ने कहा कि पूरा का पूरा बिहार रक्त रंजित हो चुका है. आरा में जो गोली चली है. पांच लोगों को गोली मारी गयी दो लोग मर गये लेकिन अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि लोग भगवान भरोसे हैं, कब कौन किसे मार दे, यह स्थिति हो गयी है. बिहार का प्रशासन ड्रग, स्मैक, कोरेक्स की बरामदगी में लगा है. भू माफिया, बालू माफिया और शराब माफिया बिहार के लिए नासूर बन चुका है. आम आदमी की जिंदगी तबाह चुकी है. सत्ता पक्ष अपराधियों के हाथ में अपने ईमान को गिरवी रख दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा भगवान संविधान है और आंबेडकर मेरा रास्ता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है