भवानीपुर में पूर्व पंसस के निधन शोक

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | August 30, 2025 6:36 PM

भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर यादव टोला निवासी 70 वर्षीय पूर्व पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश यादव के शुक्रवार की संध्या आकस्मिक निधन से क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसर गया है . स्वर्गीय यादव मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के साथ-साथ बेबाक एवं निर्भीक व्यक्ति थे. हमेशा गरीबों, निस्सहायों की मदद करना अपना फर्ज समझते थे.शुक्रवार की संध्या स्वर्गीय यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई .इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल ले जाया गया .इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार मृर्गेश एएनएम मंजू कुमारी द्वारा किया गया. इलाज के क्रम में ही उनका निधन हो गया. निधन होते ही परिवार में एवं समाज में मातमी सन्नाटा पसर गया.स्वर्गीय यादव अपने पीछे पत्नी शांति देवी पुत्र राजीव कुमार उर्फ राजेश विकेश कुमार एवं पुत्री कंचन कुमारी के साथ-साथ पोता पोती नाती नतनी सहित सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके निधन की खबर सुनते ही भवानीपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सावन कुमार, शोभा कांत यादव, भगवान पंडित पूर्व सरपंच पीतांबर यादव डॉक्टर ब्रह्मदेव यादव सुनील कुमार केडिया चंदेश्वरी प्रसाद सुमन रामचंद्र भगत आदि ने श्रद्धांजलि दी. जबकि मुखाग्नि छोटे पुत्र विकेश कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है