नहाय खाय के साथ जिउतिया का व्रत शुरू, माताएं रखेंगी आज निर्जला व्रत

नहाय खाय के साथ जिउतिया का व्रत शुरू

By AKHILESH CHANDRA | September 13, 2025 5:07 PM

अहले सुबह सिटी में सौरा घाट पहुंचीं माताएं, नदी में लगायी श्रद्धा की डुबकी

नदी स्नान और पूजा-अर्चना के बाद अपने घरों में ग्रहण किया पारंपरिक भोजन

पूर्णिया. नहाय खाय के साथ जिउतिया का व्रत शनिवार से शुरू हो गया. रविवार को संतान की लंबी उम्र व समृद्धि के लिए माताएं निर्जला व्रत रखेंगी. माताओं ने शनिवार को नहाय खाय का अनुष्ठान किया. इस पर्व को लेकर शनिवार की सुबह स्नान के लिए सौरा नदी के काली घाट पर भीड़ लगी रही जबकि कई घरों में ही इस परंपरा का निर्वाह किया गया. गौरतलब है कि संतान की रक्षा, निरोगी काया और लंबी आयु की कामना के लिए माताएं जिउतिया का निर्जला व्रत रखती हैं. नहाय खाय के साथ इस पर्व की शुरुआत होने के बाद पारण के बाद व्रत का समापन होता है. इस लिहाज से शनिवार की सुबह बड़ी संख्या में पूर्णिया सिटीस्थित सौरा नदी घाट पहुंचीं और स्नान कर पूजन अनुष्ठान किया. घर पहुंच कर दिन का पारंपरिक भोजन ग्रहण किया. याद रहे कि व्रत में एक दिन पहले से तामसिक भोजन जैसे प्याज, लहसुन, मांसाहारी भोजन का सेवन नहीं करना होता है. रविवार को अहले सुबह से सभी माताओं का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा. इधर, दोपहर से बाजारों में खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस पर्व को लेकर खाजा मिठाई की डिमांड काफी बढ़ गई है. शनिवार को बाजारों में डलिया समेत पूजन सामग्रियां खरीदी गईं. मिठाई के रुप में खाजा की सर्वाधिक डिमांड रही. इस पर्व में मुख्य प्रसाद के रूप में इसी मिठाई को चढ़ाया जाता है.

बाजार में खाजा की बिक्री जोरों पर

जिउतिया को लेकर बाजारों में खाजा की बिक्री जोरों पर है. दूकानदार भी रिफाइन, बनस्पति व घी में खाजा तैयार कर लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं. स्थानीय फूलन स्वीट्स पर भी सिलाव एवं पिपरा का खाजा बहुतायत में उपलब्ध है. कारीगर भी बाजार में इसकी मांग को देखते हुए लगातार खाजा के निर्माण कार्य में लगे हुए हैं. कालीबाड़ी चौक और सेंट्रल पॉइंट के समीप फूलन स्वीट्स के प्रोपराइटर योगेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि खाजा खरीदने महिलाएं सिलाव खाजा राजगीर कारीगर से और खाजा पिपरा कारीगर से बनाया जाता है और शुद्ध घी का खाजा है होलसेल एवं रिटेल होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है