एक मां आठ साल बाद अपनी खोयी हुई बेटी से मिली

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | October 23, 2025 5:15 PM

पूर्णिया. एक मां आठ साल बाद अपनी खोयी हुई बेटी से मिली. दरअसल, मंदबुद्धि की वह महिला भटक कर कर्नाटक के उडुपी पहुंच गयी. बाद में उसे वन स्टॉप सेंटर पहुंचा दिया गया जहां परामर्श प्रक्रिया के दौरान महिला ने अपने गांव का नाम मुश्किल से सन सहिदा भवानीपुर बताया. इसके बाद महिला रक्षक एवं केंद्र प्रशासक उडुपी कर्नाटक द्वारा गूगल सर्च कर जिले का नाम एवं नंबर प्राप्त कर वन स्टॉप सेंटर पूर्णिया से संपर्क किया गया. इसके बाद वन स्टॉप सेंटर पूर्णिया की पहल से उसके घर एवं परिवार का पता किया गया. महिला रक्षक एवं पुलिस संरक्षण उडुपी कर्नाटक द्वारा महिला को वन स्टॉप सेंटर पूर्णिया पहुंचाया गया जहां से पीड़िता को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया. इस तरह सार्थक प्रयास से 8 वर्ष से बिछुड़ी माता को उसकी बेटी से मिलवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है