विधायक ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद का शिलान्यास
जलालगढ़
जलालगढ़. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद का शिलान्यास कसबा विधायक मो अफाक आलम ने फीता काट कर किया. विधायक अफाक आलम ने कहा कि जलालगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का होना बहुत बड़ी उपलब्धि है. यहां 30 बेड का अस्पताल बनेगा. जेई और संवेदक के अनुपस्थित रहने पर विधायक ने आपत्ति जतायी और कहा कि शिलान्यास के समय जेई व संवेदक का रहना अनिवार्य है. मौके पर आशा कार्यकर्ताओं ने विधायक से शिकायत की कि सरकार के द्वारा 12 हजार रुपये कोरोना काल का पेमेंट सभी आशाकर्मियों के लिए आया था जो अब तक वितरण नहीं किया गया है. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय और रेस्ट रूम की मांग की. विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि इन सभी मुद्दों पर विभाग के बात की जाएगी. वहीं कुछ लोग एक्सरे ,अल्ट्रासाउंड आदि सुविधाओं की मांग कर रहे थे. मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ तनवीर हैदर ने बताया कि सीएचसी बिल्डिंग लगभग 5 .96 करोड़ का है. इसमें 30 बेड का अस्पताल बनेगा जिससे लोगों को ज्यादा सुविधा मिलेगी.मौके पर बीसीएम कंचन सिन्हा,मैनेजर उस्मान गनी,लेखपाल नवीन कुमार,कांग्रेस नेता शकील अहमद,मो शहनवाज उर्फ मार्शल,सदानंद मंडल, पूरण दास,रंजन सिंह,रंजीत ठाकुर,राजू सिंह, दिलीप सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
