विधायक ने अमौर प्रखंड की तीन सड़कों का किया शिलान्यास
अमौर
अमौर.क्षेत्रीय विधायक अख्तरूल इमान ने रविवार को अमौर प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना अन्तर्गत तीन सड़कों का शिलान्यास किया. विधायक ने सर्वप्रथम बाड़ा ईदगाह पंचायत में हक्का दक्षिण टोला से पीएमजीएसवाई सड़क तक 0.350 किमी पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया . प्राक्कलित राशि 1953539लाख की लागत से इस सड़क निर्माण योजना के संवेदक मकबुल आलम और कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीेण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल बायसी पूर्णिया हैं . इसके अलावे अन्य दो सड़कों में मझुवाहाट पंचायत में एलओ 35 एप्रोज रोड से भौकरी जाने वाली सड़क तक एवं डौहुआबाड़ी पंचायत में डौहुआबाडी पूरबटोला से मुख्य सड़क तक सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया. मौके पर विधायक अख्तरूल इमान ने कहा कि आज अमौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में तीन सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया है .यह तीनों सड़क आमजनों के आवागमन के लिए बेहद जरूरी है. इन सड़कों के निर्माण होने से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और लोगों को राहत मिलेगी.कहा कि इन सड़को के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा . प्राक्कलन के अनुसार काम हो इसका ध्यान स्थानीय लोगों को रखना है. यदि किसी प्रकार की कमी या अनियमितता दिखें तो इसकी शिकायत विभाग और विधायक से अवश्य करें . हक्का गांव में आयोजित शिलान्यास समारोह में पूर्व सरपंच जैनुल आबेदीन, मो सरफराज आलम, मो आजम रब्बानी, मो वसिक, मो अवसार, मो तारिक, अब्दुल बारी, सरफराज मेम्बर, मो असफाक, मरगुबुल हसन, मो बहाउद्दीन आदि ने मुख्य रूप से शिरकत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
