पंच के निधन पर विधायक ने जताया शोक

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | August 12, 2025 6:02 PM

भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड के बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत वार्ड 12 निवासी एवं ग्राम कचहरी पंच बिजल मुनि का सोमवार की देर रात अचानक निधन हो गया. परिजनों के अनुसार, रात में भोजन करने के बाद वह सोने गए थे, लेकिन लगभग दस बजे उनकी तबीयत बिगड़ी और निधन हो गया.घटना की खबर मिलते ही देर रात स्थानीय मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सोनी सिंह मृतक के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और आर्थिक सहायता प्रदान की. मंगलवार सुबह रूपौली विधायक शंकर सिंह भी शोक व्यक्त करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि बिजल मुनि का निधन एक अपूरणीय क्षति है. वे नेकदिल और सुलझे हुए व्यक्तित्व थे. वहीं, उनके निधन की जानकारी मिलते ही सरपंच सुजीत कुमार सिंह, समाजसेवी युवा राहुल सिंह भारद्वाज समेत दर्जनों लोग ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है