गायब प्रभारी मुखिया बरामद, पूछताछ जारी

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | November 30, 2025 7:11 PM

पूर्णिया. शुक्रवार की देर शाम से रहस्यमय तरीके से गायब बीकोठी थाना क्षेत्र के औराही पंचायत के प्रभारी मुखिया तपेश कुमार पाठक को पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया. सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष जमील अख्तर ने बताया कि गायब मुखिया तपेश कुमार पाठक को फारबिसगंज से पूर्णिया लौटने के क्रम में पूर्णिया जंक्शन से सकुशल बरामद कर लिया. फिलहाल तपेश पुलिस की निगरानी में है और उससे सदर एसडीपओ वन ज्योति शंकर द्वारा पूछताछ की जा रही है. इधर, बरामद होने से पूर्व तपेश कुमार पाठक ने अपना एक वीडियो भी जारी किया. जारी वीडियो में वे खुद को अररिया जिले के फारबिसगंज में होने की बात कर रहे हैं. वह यह भी कह रहे हैं कि उनका किसी ने अपहरण नहीं किया बल्कि वह अपनी स्वेच्छा से किसी को बगैर बताये गायब हो गये. वह पूर्णिया से भागलपुर, मुंगेर जमालपुर होते हुए किशनगंज पहुंचे जहां से वह फारबिसगंज आये और यही एक होटल में ठहर गये. उन्होंने बताया कि उनके फारबिसगंज में होने की सूचना अपने परिजनों को दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है