मंत्री श्रवण कुमार ने मनरेगा से बने खेल मैदान का किया उद्घाटन
अमौर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत किसान कॉलेज पहड़िया के मैदान में सोमवार को मनरेगा योजना से बने खेल मैदान का ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उद्घाटन किया.
अमौर. अमौर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत किसान कॉलेज पहड़िया के मैदान में सोमवार को मनरेगा योजना से बने खेल मैदान का ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उद्घाटन किया. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं और छात्र एवं छात्राओं के लिए कई योजनाएं चला रही है . खेल को बढ़ावा देने के लिए हरेक पंचायतों में खेल का मैदान बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से अब युवा अपना करियर भी बना सकते हैं. कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है. बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. मालूम हो कि मनरेगा योजना की प्राक्कलित राशि 09 लाख 58 हजार 800 रुपए की लागत से किसान कॉलेज पहड़िया में खेल मैदान में बास्केट बॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट एवं रनिंग पैड बनाया गया है. मौके पर डीडीसी अंजनी कुमार ने कहा कि यह खेल मैदान का निर्माण सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे जमीन पर उतारा गया है. बीडीओ रंजीत कुमार ने कहा कि आने वाले समय में गांव के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल करेंगे. वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी धीरज कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनरेगा के तहत पंचायत स्तर पर खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है. अमौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों 13 खेल मैदान निर्माण की योजना स्वीकृत की गयी थी, इसमें किसान कॉलेज पहड़िया सहित 12 खेल मैदानों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है . एक खेल मैदान का निर्माण कार्य चल रहा है. मौके पर बालमिकी नगर के सांसद सुनील कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर, डीडीसी अंजनी कुमार, बीडीओ रंजीत कुमार, पीओ धीरज कुमार, प्रिंसिपल अब्दुल हामिद सहित स्थानीय प्रबुद नागरिक व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
