रानीपतरा में मंत्री लेशी सिंह का समर्थकों ने किया स्वागत

पूर्णिया पूर्व

By Abhishek Bhaskar | November 27, 2025 6:08 PM

पूर्णिया पूर्व. पटना से पूर्णिया लौटने के क्रम में रानीपतरा में जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने पुष्प वर्षा, माल्यार्पण और बुके देकर गर्मजोशी से मंत्री लेशी सिंह का अभिनंदन किया. इस मौके पर बीरेन्द्र सिंह, पानो देवी ,बिनोद मेहता, सुकेश पाल,कैलाश दास, बिमल मेहता, मुख्तार आलम, मोहम्मद इसराफिल, मनोज श्रीवास्तव, राणा कुमार दास, राजू श्रीवास्तव, दीपक कुमार चौधरी, बैजनाथ चंद्रवंशी,निवास दास, मोहम्मद महफूज, पवन पोद्दार, मोदी पोद्दार, मोहम्मद जियाउल, संजय साह, मोहम्मद अख्तर,रघुनाथ उरांव,अशोक उरांव आदि उपस्थित रहे. समारोह के दौरान मंत्री लेशी सिंह ने सभी समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्णिया सहित पूरे बिहार में खाद्य सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या उनके कार्यकाल में नहीं होने दी जाएगी. जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने बताया कि स्वागत के दौरान रानीपतरा क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण समस्याओं से भी मंत्री को अवगत कराया गया. इन समस्याओं में रानीपतरा चौक पर लगने वाले महाजाम का समाधान, रेलवे रैक प्वाइंट तक नया रास्ता निर्माण, ओवरब्रिज की मांग, साथ ही मटिया स्थित खाखोबाड़ी टोला से कब्रिस्तान तक सड़क निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण का मुद्दा शामिल है. इसके अतिरिक्त चांदी पंचायत के वार्ड संख्या 05 में रेलवे भूमि के कारण अब तक सड़क निर्माण नहीं हो सका है.मंत्री ने हरसंभव पहल का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है