मिनीमली इनवेसिव कार्डियेक सर्जरी सुरक्षित व प्रभावी : डॉ गोयल

बीमारी के लक्षण के बारे में विस्तार से हुई चर्चा

By ARUN KUMAR | May 31, 2025 5:57 PM

हृदय रोग से बचाव तथा बीमारी के लक्षण के बारे में विस्तार से हुई चर्चा

पूर्णिया. जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल के कार्डियोवेस्कुलर सर्जरी के डायरेक्टर डाॅ अरविन्द कुमार गोयल ने शनिवार को जीएमसीएच, पूर्णिया के डॉक्टरों तथा मेडिकल छात्रों के बीच ‘मिनीमली इनवेसिव कार्डियक सर्जरी’ पर अपना व्याख्यान दिया. कहा कि पहले सीने की हड्डी को काटकर हृदय रोग की सर्जरी की जाती थी, लेकिन अब मिनीमली इनवेंसिव कार्डियेक सर्जरी में छाती की पसली में छोटा-सा छेदकर हृदय रोग की सर्जरी की जाती है. इस विधि से सर्जरी में मरीज की तेज रिकवरी, कम दर्द, कम जटिलता, कम समय तक अस्पताल में रहना पड़ता है. साथ ही खून की क्षति भी काफी कम होती है. मरीज जल्दी स्वस्थ होकर अपना नियमित काम करने लगता है. यह एक नवीनतम तकनीक है जो पारंपरिक खुले दिल की सर्जरी की तुलना में अधिक सुरक्षित और प्रभावी है. डाॅ गोयल ने कहा कि इस तकनीक से हृदय के वॉल्व बदले जा सकते हैं, दिल के छेद बंद किये जा सकते हैं तथा बाइपास सर्जरी भी की जाती है. इस ऑपरेशन के निशान न के बराबर होता है. इससे पहले डाॅ गोयल ने 120 से अधिक मरीज की जांच कर उन्हें उचित सलाह दी.

हृदय रोग से बचाव के टिप्स

हृदय रोग से बचाव के बारे में उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी जीवनशैली को नियमित रखना चाहिए. प्रतिदन आधा घंटा व्यायाम, दौड़ या योग करना चाहिए. अधिक से अधिक पैदल चलना चाहिए. खान-पान के बारे में डा. गोयल ने कहा कि रिफाइंड आटा, मैदा, चीनी का कम से कम सेवन करना चाहिए. मोटा अनाज बाजरा, ज्वार का भी सेवन करना चाहिए. धूम्रपान, तम्बाकू के सेवन से पूर्णतः परहेज करना चाहिए. यदि किसी को ब्लड प्रेशर या मधुमेह की बीमारी है तो वे डॉक्टर से सलाह लेकर इसे नियंत्रण में रखें. शरीर पर मोटापा को न चढ़ने दें तथा कोलेस्ट्रॉल को हर हाल में नियंत्रण में रखें.

हृदय रोग के लक्षण

हृदय रोग के लक्षण के बारे में डाॅ. गोयल ने कहा कि अगर दिल की धड़कन बढ़े या घटे, सांस लेने में तकलीफ हो रही हो, छाती में भारीपन महसूस हो और पैरों में सूजन हो तो तुरंत हृदय रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर से दिखाएं. ये सारे लक्षण हृदय रोग के हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है