मध्याह्न भोजन कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

पूर्णिया पूर्व

By Abhishek Bhaskar | August 26, 2025 6:31 PM

पूर्णिया पूर्व . बिहार राज्य मध्याह्न भोजन कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को जिला कार्यालय परिसर में कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार से सम्मानजनक वेतन, सेवा कार्य के अनुरूप सुविधाए प्रदान करने की मांग की .प्रदर्शनकारी कर्मचारी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि वर्षों से हमलोग विद्यालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी सेवा शर्तें तय नहीं की गई हैं . वेतन भी बहुत कम है, जिससे परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है . विभागीय कार्य के अलावा अन्य सरकारी सभी दिशा निर्देश का पालन करते हैं, यथा चुनाव कार्यों में भी सम्पूर्ण जवाबदेही दी जाती है. उच्चस्तरीय कमिटी के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के कर्मी के वेतन के तर्ज पर वर्ष 2013-14 में प्रस्ताव पारित होने के बाबजूद भी निदेशालय स्तर से वेतन बढ़ोतरी नहीं किया गया है.इसको लेकर हमलोग संघ के आह्वाहन पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं. जबतक हमलोगों की मांगें पूरी नहीं होगी तबतक यह हड़ताल जारी रहेगी .संघ के नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर सरकार शीघ्र सकारात्मक कदम नहीं उठाती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. इस मौके पर संतोष कुमार रजक, अजय ब्राह्मणी, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार सहित सभी प्रखंड के साधनसेवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है