नगर पंचायत अध्यक्ष ने अवैध क्लिनिकों की जांच को एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

धमदाहा

By Abhishek Bhaskar | September 20, 2025 5:28 PM

धमदाहा. धमदाहा नगर पंचायत अध्यक्ष रानी देवी ने शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम कुमार को धमदाहा में संचालित अवैध क्लिनिकों के जांच को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है. मौके पर मुख्य पार्षद रानी देवी ने बताया कि अभी हाल में ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टरों और उनके स्टाफ की लापरवाही और गलत रवैये के कारण एक महिला की मौत हो गई थी. इस घटना की बाबत प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. लोग आरोपितों की गिरफ्तारी का इंतजार कर रहे हैं. आरोप लगाया कि इससे पहले भी धमदाहा में ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी है. बाद में धीरे -धीरे घटना की लीपापोती कर दी जाती है. घटना में दोषी के ऊपर कार्रवाई नहीं हो पाती है. आज अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन देकर ऐसे क्लिनिकों को चिह्नित करते हुए जांचोपरांत उन्हें सील करने के साथ ही संचालक के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक जिस हॉस्पिटल में घटना घटी है, उसे अभी तक सील नहीं हो पााना दुखद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है