मतदाताओं को जागरूक करने को मेंहदी प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक

बिहार विधानसभा चुनाव

By Abhishek Bhaskar | October 19, 2025 6:47 PM

केनगर. बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से केनगर प्रखंड के परोरा पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय परोरा स्थित बूथ संख्या 327 एवं प्रखंड क्षेत्र के ही काझा पंचायत के हरिपुर मुसहरी गांव स्थित बूथ संख्या 295 परिसर में मतदाता जागरूकता रैली , मेंहदी प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बीसीएम कंचन कुमारी ने की. मतदाता जागरूकता अभियान में एएनएम,आशा कार्यकर्ता और आशा फेसिलेटर तथा स्कूली बच्चे और शिक्षकों ने भाग लिया. बीसीएम कंचन कुमारी ने बताया कि पूर्व में हुए चुनाव में मतदान का प्रतिशत 60 फीसदी से कम था. डीएम के निर्देशानुसार वोट प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है