गुलाबबाग में तेयुप का मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन 17 को
पूर्णिया
पूर्णिया. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में परिषद की गुलाबबाग इकाई आगामी द्वारा 17 सितंबर को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है. इस साल यह आयोजन वर्ल्ड बिगेस्ट कैंप के रूप में पूरे देश में एक ही दिन किया जा रहा है. परिषद की 358 शाखाएं एक साथ इसका आयोजन कर रही हैं. परिषद ने पूरे देश में एक दिन में 7000 प्लस कैंप का आयोजन करने का लक्ष्य तय किया है. यह जानकारी रविवार को आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में तेरापंथ युवक परिषद के संरक्षक रुपेश जी डूंगरवाल एवं अध्यक्ष अरुण संचेती ने दी. उन्होंने बताया कि आगामी 17 सितंबर को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का स्थापना दिवस है और एक सुखद संयोग है कि इस दिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस भी है. इस उपलक्ष्य में अभातेयुप के निर्देशानुसार स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद गुलाबबाग मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन कर रही है. उन्होंने बताया कि इस रक्तदान अभियान के माध्यम से सम्पूर्ण भारत में एकता व रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश प्रसारित करने के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभातेयुप जैसी गौरवशाली संस्था को प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया था. इस मौके पर तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री रवि बोथरा, मोहित संचेती, भरत दुग्गड़, प्रशांत पुगालिया, मुकेश सिंघि, प्रवीण नोलखा, महिला मंडल सदस्य आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
