सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा निर्माण को लेकर बैठक

नेताजी विचार मंच

By AKHILESH CHANDRA | April 17, 2025 6:58 PM

पूर्णिया. नेताजी विचार मंच द्वारा नेताजी चौक पूर्णिया में बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता नेताजी विचार मंच के अध्यक्ष दिलीप दास ने की. बैठक में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का प्रतिमा स्थापित करने के लिए स्तंभ निर्माण कार्य कराने के लिए कमिटी सदस्यों ने अपना-अपना अर्थ सहयोग करने का निर्णय लिया गया. साथ ही नेताजी विचार मंच कमेटी को बिहार सरकार से अनुबंधित करवाने एवं रसीद, बैनर आदि छपवाई कराने का भी निर्णय लिया गया. इस मौके पर कमिटी के बबलू गुप्ता, बरूण दास, अनुप कुमार चक्रवती, नेपाल दास, कुंदन कुमार गुप्ता, कन्हैया लाल, जीबन कुमार दास, अमित सिंह, भवेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है