दहेज में मांगे पांच लाख रुपये, डेढ़ लाख दिये, साढ़े तीन लाख बकाया रहने पर विवाहिता की ली जान

थानाक्षेत्र के जलालगढ़ पंचायत वार्ड संख्या सात स्थित खलीफा टोल में दहेज को लेकर 25 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गयी.

By Abhishek Bhaskar | November 3, 2025 6:59 PM

ससुराल पक्ष के सात लोगों पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपित पति को किया गिरफ्तार

जलालगढ़. थानाक्षेत्र के जलालगढ़ पंचायत वार्ड संख्या सात स्थित खलीफा टोल में दहेज को लेकर 25 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया. मृतका रेशम परवीन के पिता गुलाबबाग जीरो माइल कब्रिस्तान टोला रहमत नगर वार्ड संख्या 36 निवासी मो नसीर ने सोमवार को जलालगढ़ थाने में आवेदन देते हुए बताया कि उसकी बेटी की शादी छह वर्ष पूर्व जलालगढ़ पंचायत के खलीफा टोल, वार्ड संख्या सात निवासी मो सरफराज उर्फ गोलू से हुई थी. मृतका के पिता ने बताया कि शादी के कुछ दिन तक मेरी बेटी और दामाद के बीच सब कुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ दिनों के बाद दहेज को लेकर मेरी बेटी को ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जाना लगा. बताया कि उसकी बेटी ने उनलोगों को फोन कर बताया गया कि मेरे ससुराल वाले पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं और मेरे साथ बराबर मारपीट करते हैं. इसको लेकर मायके पक्ष द्वारा एक बार एक लाख रुपये, फिर 50 हजार कुल डेढ़ लाख रुपये ससुराल पक्ष को दिया गया. वहीं ससुराल पक्ष द्वारा शेष बचे साढ़े तीन लाख रुपये को लेकर महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था.

शव के गले में मिला दुपट्टे का निशान

मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि दो नवंबर को उसकी बेटी रेशम परवीन ने अपनी मां को फोन कर बताया कि मेरे ससुराल वाले मेरी हत्या की साजिश कर रहे हैं, मुझे यहां से लेकर चलो. दूसरे दिन तीन नवंबर सुबह को उसकी मौत की खबर मिली. मृतका के पिता ने जलालगढ़ थाने में आवेदन देकर सात लोगों को हत्या के आरोप में नामजद अभियुक्त बनाया है. जलालगढ़ थाना कांड संख्या 222/25 के तहत मामला दर्ज किया गया. इसमें मृतका के पति मो सरफराज उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना को देखते हुए दहेज प्रताड़ना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही प्रथमदृष्टया शव के गले में दुपट्टे का निशान मिला. प्रथम दृष्टया दम घुटने से मौत नजर आती है. इसको लेकर एफएसएल टीम के द्वारा जांच की गयी है. इसकी रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना की सही जानकारी का पता चल सकेगा. जलालगढ़ पुलिस थाना कांड संख्या 222/25 दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है