बाढ़ व कटाव से कई बेघर, सीमलबाड़ी में मुख्य पक्की सड़क ध्वस्त

सीमलबाड़ी में मुख्य पक्की सड़क ध्वस्त

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 6:06 PM

बैसा . प्रखंड क्षेत्र में आयी बाढ़ से तबाही का सिलसिला जारी है. बाढ़ व कटाव के कारण जहां दर्जनों परिवार बेघर हो गये हैं वहीं खपड़ा से चरकपाड़ा जाने वाली मुख्य पक्की सड़क सीमलबाड़ी गांव के नजदीक ध्वस्त हो गयी है. इसके कारण इस मार्ग होकर आवागमन पिछले दो दिनों से बाधित है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क ध्वस्त हो गयी है. सड़क के बीचों बीच गड्ढा हो गया है.इसके चलते इस मार्ग होकर आवागमन पूर्ण रूप से ठप हो गया है. कुछ लोग जोखिम लेकर किसी तरह इस मार्ग होकर आवागमन कर रहे हैं. मध्य विधालय चरकपाड़ा एवं उच्च विद्यालय पियाजी जाना भी आफत है. फोटो – 12 पूर्णिया 11- सीमलबाड़ी गांव के नजदीक ध्वस्त सड़क

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है