बेलोरी-सोनौली मुख्यमार्ग पर मंझेली चौक को प्रशासन ने कराया अतिक्रमणमुक्त

पूर्णिया पूर्व

By Abhishek Bhaskar | November 29, 2025 5:36 PM

पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बेलोरी- सोनौली मार्ग पर मंझेली चौक की सरकारी जमीन को जिला प्रशासन ने शनिवार को अतिक्रमण मुक्त कराया . बताते चलें कि कई वर्षों से मंझेली चौक की सरकारी जमीन को वहां के स्थानीय दुकानदार अतिक्रमण कर उस पर अपना व्यवसाय चला रहे थे. इसके कारण प्रत्येक दिन जाम की समस्या से राहगीरों को दो-चार होना पड़ता शनिवार को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सुबह से ही एसडीएम पार्थ गुप्ता, अंचलाधिकारी संजीव कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम पूरे पुलिस बल और जेसीबी के साथ अतिक्रमित भूमि को खाली करा रहे थे. वहीं कारवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध भी किया लेकिन पर्याप्त पुलिस बल रहने के कारण अतिक्रमणकारियों की एक नहीं चली. बता दें कि पूर्व में सभी अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने के लिए प्रशासन द्वारा नोटिस भेजा गया था. पूर्णिया पूर्व अंचल के द्वारा मंझेली चौक की सरकारी जमीन की पैमाइश कराकर अतिक्रमित भूमि को चिह्नित किया गया था, जिसे शनिवार को खाली करने की आखरी तारीख थी. वहीं एसडीएम पार्थ गुप्ता ने बताया कि बार बार जाम की सूचना जिला प्रशासन को मिल रही थी, जिसे लेकर आज अतिक्रमण मुक्त की कारवाई की गयी है. अंचलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पूर्णिया पूर्व अंचल में हरदा और मंझेली में जाम की समस्या से काफी परेशानी आ रही थी जिसे अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है