देसी कट्टा व कारतूस के साथ अररिया का युवक गिरफ्तार

नंदन पासवान ग्राम हिंगवा थाना भरगामा जिला अररिया को एक देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

By Abhishek Bhaskar | October 21, 2025 6:10 PM

महिला से प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

जानकीनगर. जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने मीडिया को बताया कि बीती रात पूर्णिया-सहरसा एनएच-107 पर ईटहरी गांव मोड़ के पास नंदन पासवान ग्राम हिंगवा थाना भरगामा जिला अररिया को एक देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं जानकीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत चांदपुर भंगहा पंचायत की एक महिला पूनम कुमारी ग्राम चांदपुर भंगहा थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया को 50 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. इस मौके पर चकमका ओपी प्रभारी विवेक कुमार, रूपेश्वरी ओपी प्रभारी कुमारी अनुष्का रानी, पुलिस अवर निरीक्षक अर्चना कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मिंटू सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है