जमीन के कागजात में कराएं सुधार
16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व विभाग का महाअभियान
बनमनखी. टीपीसी भवन बनमनखी में गुरुवार को राजस्व महाअभियान को लेकर बैठक हुई. बैठक में बीडीओ नैना पॉल, सीओ अजय कुमार रंजन,आरओ बालकृष्ण भारद्वाज,बीडब्लूओ आलोक कुमार,एसएओ (सर्वे) सत्यम प्रकाश के अलावा राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, अंचल अमीन,सर्वेयर आदि मौजूद थे. बैठक के संबंध में राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देश पर आगामी 16 अगस्त से 20 सितंबर तक प्रत्येक राजस्व विभाग का महाअभियान चलाया जाएगा. इसमे सभी विभाग के कर्मी व पदाधिकारी घर घर जाकर रैयतों की भूमि संबंधित समस्या का ऑन द स्पॉट समाधान करेंगे. इसमें लंबित परिमार्जन प्लस का सुधार, छूटे हुए जमाबंदी का ऑनलाइन करना,उत्तराधिकार प्रपत्र के अलावा बंटवारा का समाधान शामिल है. उन्होंने बताया कि बैठक में मौजूद कर्मचारियों, पंचायत सचिवों, सर्वेयरों को महा अभियान में कैसे काम करना है. इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
