दुष्कर्म व पॉक्सो मामले में मुख्य आरोपित गिरफ्तार

अमौर

By ARUN KUMAR | June 7, 2025 6:16 PM

अमौर. दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के मामले में अमौर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अबु नसर उम्र 22 वर्ष पिता अब्दुल मन्नान, साकिन पोठिया बरेली, थाना अमौर, जिला पूर्णिया का निवासी बताया गया है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि बकेनिया बरेली पंचायत के एक गांव की 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी द्वारा दिये गये आवेदन पर दिमांक छह मई 2025 को अमौर थाना कांड सं. 239/25 के तहत दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें मुख्य आरोपी अबुनसर सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले पर त्वरित कार्यवाई करते हुए मुख्य आरोपी अबु नसर को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. कांड से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही है. यह घटना 08 अक्टूबर 2024 की है. पीड़िता किशोरी के अनुसार, रात 10.00 बजे वह अपने घर के समीप बांस झाड़ में शौच को गई थी. लौटने के क्रम में अबु नसर ने अचानक पीछे से आकर उसके गले पर चाकू सटाकर उसके साथ जबरदस्ती की. उसने धमकी दी कि इस घटना का जिक्र किसी से किया तो जान से मार देंगे. डर की वजह से वह यह बात किसी को नहीं बतायी किन्तु इस बलात्कार से वह गर्भवती हो गई. उसने अपनी आपबीती घरवालों को सुनाई. जानकारी मिलने के बाद माता उसे लेकर आरोपी अबुनसर के घर पर गये और उसके परिजनों से मिलकर अबुनसर की करतूत को बताया. उनलोगों ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. हो हल्ला सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने आकर उनलोगों बचाया तथा कहा कि इस घटना को लेकर 01-05-2025 को गांव में पंचायत होगी किंतु निर्धारित तिथि को आयोजित पंचायत की बैठक में आरोपी पक्ष के किसी ने भाग नहीं लिया. पंचों की सलाह पर पीड़िता ने अमौर थाना में आवेदन देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है