पूर्णिया पूर्व में राहुल गांधी के पड़ाव व यात्रा की सफलता से महागठबंधन उत्साहित
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के गौरा गांव में राहुल गांधी के एकदिवसीय पड़ाव और यात्रा की सफलता से महागठबंधन के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.
पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के गौरा गांव में राहुल गांधी के एकदिवसीय पड़ाव और यात्रा की सफलता से महागठबंधन के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. खासकर गौरा से बेलौरी तक जिस प्रकार सड़क के किनारे स्थानीय लोगों ने जोश प्रकट किया , उससे महागठबंधन को खासा सुकून मिला है. बेलौरी से कटिहार मोड़ तक भी महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ताओं ने बैनर व झंडा बुलंद किया. कांग्रेस, राजद, माकपा, वीआईपी के कार्यकर्ताओं ने बेलौरी चौक पर काफी जोश दिखाया. इस दौरान माकपा के जिला सचिव सह जिला पार्षद राजीव सिंह ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से बिहार के युवा पीढ़ी में काफी उत्साह देखा गया. बीजेपी के वोट चोरी के गलत मंसूबे पर कड़ा प्रहार हुआ है. उन्होंने बताया कि अपने वोट अधिकार की रक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति का मौलिक अधिकार है. मौके पर माकपा के केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार, गुड्डू महतो, सुधिलाल मुंडा, नारायण राम, महफूज आलम, कांग्रेस के शंकर यादव, सूरज कुमार, शांति देवी, राजद के नेता, वीआईपी पार्टी के सुशील महलदार, रंजीत कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
