संगीत के नाम रही गुलाबबाग महागणपति महोत्सव की शाम
पूर्णिया
पूर्णिया. गुलाबबाग में महागणपति महोत्सव की शाम संगीत के नाम रही. अपनी लोक गायिकी के लिए मशहूर गौरव ठाकुर ,कल्पना गौरव व जय प्रकाश मंडल की टीम ने अपनी गेय प्रस्तुतियों से खूब धमाल मचाया. कलाकारों ने गणेश वंदना से सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत की और एक के बाद एक कई भजन गाकर भक्ति का माहौल बना दिया. गायक कलाकारों ने भजन के साथ-साथ श्रोताओं को बांधने के लिए कौन दिशा में ले चला रे बटोहिया… जैसे गीत भी गाए और तालियां भी खूब बटोरी. श्री बालाजी बिहारी इवेंट कंपनी छोटा बिहारी बाबू के बैनर तले आए इन कलाकारों ने देर रात तक गीतों की प्रस्तुति दी. इससे पहले पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार उसे पप्पू पासवान, स्वागताध्यक्ष राजेश कुमार झा, कोषाध्यक्ष भारत भगत, उपाध्यक्ष विजय कुमार राय, पूर्व में नाका प्रभारी रहे सुभाष कुमार, कन्हैया चौधरी, सुनील जायसवाल, दीपक पासवान ने संयुक्त रुप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर समिति के तमाम अधिकारियों ने संस्कृति एवं भाषा सम्वर्द्धन की जरुरत पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
