मटका फोड़ के साथ संपन्न हुआ गुलाबबाग का महागणपति महोत्सव
ग्यारह दिवसीय महागणपति महोत्सव का समापन
पूर्णिया. मटका फोड़ के साथ गुलाबबाग में ग्यारह दिवसीय महागणपति महोत्सव का समापन हो गया. मटका फोड़ कार्यक्रम में स्थानीय युवकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. मटका फोड़ के बाद सोमवार की देर शाम भगवान गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से किया गया. विघ्नहर्ता बुद्धि के दाता महागणपति महोत्सव के समापन के अवसर पर सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महागणपति महोत्सव को लेकर पिछले ग्यारह दिनों से गुलाबबाग सहित आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ था. गणेश भगवान के जयकारे से पूरे गुलाबबाग का क्षेत्र गुंजायमान रहा. चहुंओर शंख और घंटी की आवाज गूंज रही थी. समापन का कार्यक्रम मटका फोड़ से शुरू हुआ. मटका फोड़ के लिए दोपहर का समय निर्धारित किया गया था पर काफी तेज धूप होने कारण यह आयोजन शाम में हुआ. इसमें, गुलाबबाग और आसपास के विभिन्न मोहल्लों के युवकों ने अलग-अलग ग्रुप बना कर हिस्सा लिया. क्रमवार रुप से सबको मटका फोड़ने का मौका दिया गया. इससे पहले मटका को काफी उंचाई पर बांधा गया था. उत्साही युवक एक दूसरे के कंधे पर पैर रख मटका तक अपना हाथ पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच आयोजन समिति की ओर से मटका फोड़ने वालों पर पानी भी फेंका जा रहा था जबकि लाउड स्पीकर पर ‘गोविन्दा आला रे… मटका फोड़ डाला जैसे गीत गूंज रहे थे. इस मौके पर मुख्य रूप से महागणपति चतुर्थी महोत्सव के संयोजक जितेंद्र यादव, समिति के संरक्षक एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ छोटू सिंह,महागणपति चतुर्थी महोत्सव के अध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान, राजेश झा, राकेश राय, दिलीप पोद्दार, भरत कुमार भगत, सुनील सन्नी, संजय सिंह, कन्हैया चौधरी, शंकर जायसवाल, अनिल शर्मा, मुन्ना सिंह, विजय कुमार राय, संजय कुमार सिंह, बपन बिहारी, सुनील शर्मा, विजय पोद्दार आदि समेत आयोजन समिति के सभी सदस्य मौजूद थे. इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मेला को लेकर गुलाबबाग लगातार गुलजार रहा.
————————————–महापौर ने मटका फोड़ विजेता टीम को किया सम्मानित
महागणपति महोत्सव के आखिरी दिन विसर्जन से पहले पूजन स्थल के सामने ही मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई. मटका फोड़ने के लिए अलग-अलग युवाओं की कई टोलियों ने खूब मशक्कत की पर मटका फोड़ कर हांसदा के उत्साही युवाओं ने बाजी मार ली. मटकी फोड़ के विजेता हसदा युवाओं की टीम को महापौर विभा कुमारी तथा समिति के संयोजक सह समाज सेवी जितेंद्र कुमार यादव एवं अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान ने 11000 हजार नगद राशि के साथ ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर समाज सेवी जितेंद्र कुमार यादव ने मटका फोड़ प्रतियोगिता में शामिल सभी युवाओं का उत्साहवर्धन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
