टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में मधुबन विजयी

जानकीनगर

By Abhishek Bhaskar | December 5, 2025 6:39 PM

प्रतिनिधि ,जानकीनगर. नगर पंचायत मधुबन में प्रखंड स्तरीय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. टूर्नामेंट में 8 टीम भाग ले रही है . शुक्रवार को टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि राजद नेता सोना पासवान ने किया. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रामपुर और मधुबन के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रामपुर की टीम ने 12 ओवर में 126 रन बनाए . मधुबन की टीम 10 ओवर में 127 रन बनाकर मुकाबला जीत गई. मधुबन की ओर से सत्यम ने 47, रोशन ने 30 रन बनाए. गेंदबाजी में भी रोशन ने दो विकेट झटके. ऑलराउंड प्रदर्शन करने हेतु रोशन को मैन ऑफ द मैच दिया गया. टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत जानकी नगर के मुख्य पार्षद रमेश पासवान , उदघोषक आमिर खान , वार्ड पार्षद सद्दाम , कमेटी मेंबर सूरज ,बादल ,प्रिंस, नीतीश, सनी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है