दिवस विशेष पर साहित्यकारों ने किया गजल संग्रह का लोकार्पण
पूर्णिया
पूर्णिया. दिवस विशेष पर सहयोग स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा संस्थान परिसर में आयोजित समारोह में डा.के.के.चौधरी-वियोगी विरचित ‘गजल संग्रह’ का लोकार्पण किया गया . विधायक विजय खेमका ने समारोह का उद्घाटन किया. समारोह का संयोजन सहयोग के अध्यक्ष डा. अजीत प्रसाद सिंह ने किया था. आकाशवाणी के पूर्व निदेशक डॉ.प्रभात नारायण झा इसकीअध्यक्षता कर रहे थे जबकि बी.एन.एम.यू. मधेपुरा के पूर्व विभागाध्यक्ष व लोकपाल के मुख्य के रुप में मौजूद थे. इस अवसर पर पूर्णिया विश्व विद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डा. सुरेश मंडल, साहित्यकार एवं पूर्व डीपीओ डॉ. रामनरेश भक्त, पूर्णिया कालेज की हिन्दी विभागाध्यक्ष डा.अंकिता विश्वकर्मा व बिहार सरकार के विशेष सचिव रहे अरविन्द कुमार झा ने गजल संग्रह ‘मेरा इश्क सूफियाना’ को गजल का नवरस बताया. वक्ताओं ने पुस्तक को पठनीय व संग्रहणीय बताते हुए कहा कि विविध रंगों से सराबोर यह पुस्तक युवावर्ग को कुछ विशेष ही आकर्षित करेगा. वक्ताओं ने कहा कि इस संग्रह की सारी गजलें अमूमन गेयता का पुट लिए हुए है. इस अवसर पर गजल संग्रह के कवि-लेखक डा.के.के.चौधरी ने इसे पहली एकल कृति बताया. उन्होंने कहा कि दो साझा संग्रह, दो संपादित कविता संग्रह का प्रकाशन हो चुका है. मौके पर सुनील समदर्शी, संजय सनातन, नीतू रानी, स्वीटी झा, रंजित तिवारी, गोविंद कुमार, विद्या भारती,अमित झा, केदार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सोनू निगम व अन्य साहित्यकार मौजूद थे. इस अवसर पर बारह कवि-साहित्यकारों को शॉल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
