पूर्वोत्तर राज्यों के साहित्यकारों व रंगकर्मियों का यहां लगेगा जमघट

सब हिमालयन रिसर्च इंस्टीट्यूट (श्री) की बैठक में रूपरेखा पर चर्चा

By ARUN KUMAR | August 26, 2025 6:27 PM

सब हिमालयन रिसर्च इंस्टीट्यूट (श्री) की बैठक में रूपरेखा पर चर्चा पूर्णिया. सब हिमालयन रिसर्च इंस्टीट्यूट की बैठक नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में पिछले सप्ताह हुई. इस बैठक में संस्थान के चेयरमैन प्रोफ़ेसर रत्नेश्वर मिश्रा और ट्रस्टी प्रोफ़ेसर मणीन्द्र नाथ ठाकुर ने देश के प्रतिष्ठित साहित्यकारों के साथ मिलकर पूर्णिया में एक भव्य साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया. बैठक में भाग लेते हुए बंगाल के पूर्व डीजीपी और प्रसिद्ध साहित्यकार मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि भारत के पूर्वोत्तर राज्यों और पड़ोसी देशों के साहित्यकारों एवं रंगकर्मियों को पूर्णिया आमंत्रित करना अत्यंत महत्त्वपूर्ण पहल होगी. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि पूर्णिया विविध संस्कृतियों का संगम है और ऐसे आयोजन से उसकी पहचान और सुदृढ़ होगी.इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका, नारीवादी कवयित्री एवं चिंतक प्रोफ़ेसर सविता सिंह ने पूर्णिया की धरती को इस आयोजन के लिए उपयुक्त और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण बताया. वहीं फ़ारसी के विद्वान, सुप्रसिद्ध कवि एवं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर अख़लाक़ अहमद ने सुझाव दिया कि इस महोत्सव में पूर्णिया की फ़ारसी और उर्दू साहित्यिक परंपरा को विशेष स्थान मिलना चाहिए. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रोफ़ेसर एवं साहित्यकार देवेंद्र चौबे ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों और पड़ोसी देशों के साथ साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संवाद को “एशियाई युग” की शुरुआत के लिए निर्णायक बताया. बैठक में यह भी तय हुआ कि इस आयोजन के लिए विभिन्न संस्थाओं से सहयोग प्राप्त करने के प्रयास किए जाएंगे तथा पूर्णिया के नागरिक समाज को सक्रिय रूप से इस महोत्सव में जोड़ा जाएगा. इस संदर्भ में विद्या विहार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के संचालक एवं सब हिमालयन रिसर्च इंस्टीट्यूट के सचिव इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्रा से टेलीफ़ोन पर विस्तृत बातचीत की गयी. नागरिक समाज के वरिष्ठ सदस्य विजय श्रीवास्तव से भी विचार-विमर्श हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है