बच्चों की हौसला अफजाई के लिए स्टूडेंट ऑफ द वीक की शुरूआत
नयी पहल
नयी पहल पूर्णिया. सरकारी विद्यालय की शिक्षिका पूजा बोस नित्य प्रतिदिन अपनी नयी-नयी गतिविधियों से बच्चों को शिक्षा दे रही हैं. इसी के तहत शनिवार को बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए खुद से सर्टिफिकेट बना कर बच्चों को सम्मानित किया. कसबा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जनकबाग कुल्लाखास की शिक्षिका पूजा बोस ने बताया कि टीचर ऑफ़ द मंथ से प्रेरित होकर उनके मन में स्टूडेंट ऑफ द वीक का विचार आया. इसके बाद उनके द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया गया. वे खुद अपनी हाथों से सर्टिफिकेट बनायी ताकि अपनी कक्षा के बच्चों को हर शनिवार कुछ अच्छा करने पर उन्हें सम्मानित कर सकें. इसकी शुरूआत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना कुमारी ने बच्चों को सर्टिफिकेट देकर की. इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों को भी बुलाया गया. इस अवसर पर शिक्षिका पूजा ने बताया कि इस नये प्रयोग से बच्चों में गजब का उत्साह देखा गया और बच्चों के अभिभावकों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी. उन्होंने बताया कि बच्चों के अभिभावकों को यह जानकर प्रसन्नता होती है कि उनके बच्चे अपनी कक्षा में अच्छे कर रहा है. शिक्षिका पूजा ने बताया कि उनका हर समय यही प्रयास रहता है कि विद्यालय के बच्चे मन से पढ़ाई करें और उनका हौसला कभी नहीं टूटे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
