भाजपाइयों ने नम आंखों से आचार्य को दी अंतिम विदाई
बनमनखी
बनमनखी. अनुमंडल भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक योगेन्द्र लाल दास उर्फ मंटू आचार्य जी का कल सुबह अचानक हृदय गति रुक जाने से 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उनके निधन की सूचना मिलते हीं पूर्णिया जिला भाजपा परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि एवं बनमनखी भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता उनके अंतिम दर्शन एवं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके राजहाट स्थित आवास पर पहुंचे. रविवार को मनिहारी में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके पार्थिव शरीर पर भाजपा का ध्वज एवं माला अर्पित करने पूर्णिया जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्व जिलाध्यक्ष वीर नारायण गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेन्दू शेखर आदि पहुंचे. उन्हें नम आंखों से विदाई दी गयी. अवधेश साह, विधानसभा संयोजक अजय सिंह,भाजपा के जिला प्रवक्ता दिलीप झा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया,बड़हरा कोठी मंडल अध्यक्ष मंटू दास,रंजीत गुप्ता,विजय सिंह, अशोक मुखिया, संतोष चौधरी,शिव शंकर तिवारी, नवरंग मंडल, मिथिलेश यादव,व्रज मोहन सिंह, महेश पौद्दार, अनिल चौधरी आदि सैकड़ों लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
