महेशखूंट-सहरसा-पूर्णिया पैकेज दो परियोजना व एसएच 99 बायसी-बहादुरगंज-दिघलबैंक के भूअर्जन मामले की हुई समीक्षा
डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित महानंदा सभागार में साप्ताहिक बैठक के दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि राज्य उच्च पथ संख्या 99 बायसी-बहादुरगंज-दिघलबैंक पथ का उन्नयन चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य हेतु पूर्णिया जिला अंतर्गत अंचल बैसा, मौजा रोटा में कुल रकबा 0.21 050 एकड़ भूमि सतत लीज पर अधिग्रहण किया जाना है.
पूर्णिया. डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित महानंदा सभागार में साप्ताहिक बैठक के दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि राज्य उच्च पथ संख्या 99 बायसी-बहादुरगंज-दिघलबैंक पथ का उन्नयन चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य हेतु पूर्णिया जिला अंतर्गत अंचल बैसा, मौजा रोटा में कुल रकबा 0.21 050 एकड़ भूमि सतत लीज पर अधिग्रहण किया जाना है. इस संबंध में बताया गया कि बिक्री आंकड़ा दर संसूचित है. इसका निःशुल्क निबंधन की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. बताया कि पूर्णिया जिला अंतर्गत अमौर-बहादुरगंज पथ के पवें मिल से कनकई नदी पर बैसाघाट में आरसीसी पुल पहुंचकर परियोजना हेतु बीआरपीएनएनआइ के द्वारा अर्जित भूमि की स्वीकृति अंतिम प्राक्कलन के अनुसार शेष राशि उपलब्ध करायी गयी है. मुआवजा प्राप्ति हेतु 23 सितंबर को शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है. डीएम द्वारा महेशखूंट-सहरसा-पूर्णिया पैकेज दो परियोजना के बारे में पूछे जाने पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि उक्त योजना के निर्माण हेतु अर्जित भूमि व उस पर अवस्थित संरचना का मुआवजा भुगतान किया जा चुका है. कोई भी रैयत का भुगतान हेतु कागज कार्यालय में लंबित नहीं है. डीएम ने कहा कि 23 सितंबर 2025 को निर्धारित शिविर में जांचोपरांत शत प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करेंगे. आमजनों के परिवाद करें निष्पादित डीएम अंशुल कुमार ने डेली क्राइसिस रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि आमलोगों से प्रतिदिन प्राप्त होने वाले परिवादों को त्वरित गति से निष्पादित करने व समस्याओं का पूरी पारदर्शिता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करें. खराब ट्रांसफाॅर्मर को तुरंत बदले बिजली विभाग डीएम अंशुल कुमार द्वारा विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्णिया पश्चिमी व पूर्वी को निर्देशित किया गया कि प्रखंड के नगर अंतर्गत परोरा पंचायत के वार्ड नंबर 8 के महादलित वसदेव टोला में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था तथा भवानीपुर प्रखंड की जाबे पंचायत के कुशवाहा और बडहरी पंचायत के कुशाहा मिल्की गांव तथा भवानीपुर-अकबरपुर में खराब ट्रांसफाॅर्मर को त्वरित बदलने का निर्देश दिया गया. कहा कि आम लोगों को सुरक्षित व निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु त्वरित आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करें. राजस्व के आवेदनों के निष्पादन पर बल डीएम अंशुल कुमार ने निर्देश दिया कि ऑनलाइन दाखिल-खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा-2, जमाबंदी आधार सीडिंग, लगान निर्धारण तथा दाखिल खारिज व परिमार्जन से संबंधित प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निष्पादन निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित करें। विशेष गहन पुनरीक्षण पर फोकस डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा वरीय अधिकारियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की गयी. प्राप्त प्रपत्र 6, 7 व 8 की त्रुटि रहित निष्पादन निर्धारित समय पर सुनिश्चित करने पर डीएम ने जोर दिया. पंचायत सरकार भवन के निर्माण में लाएं तेजी डीएम अंशुल कुमार ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को शत प्रतिशत पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं है. आरटीपीएस के आवेदन शीघ्र निबटाएं सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे विभिन्न सेवाओं को लक्षित लाभुकों तक ससमय उपलब्ध कराने के दृष्टिगत सोमवार को डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में आरटीपीएस के तहत उपलब्ध कराए जा रहे विभिन्न सेवाओं की प्रखंडवार समीक्षा की गयी. संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को अचूक रूप से निर्धारित समय सीमा के पूर्व तथा लंबित आवेदनों का निष्पादित त्वरित गति से करते हुए संबंधित आवेदकों को सेवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उच्च न्यायालय से संबंधित वादों पर बल डीएम अंशुल कुमार ने उच्च न्यायालय से संबंधित वादों के निष्पादन की विभागवार गहन समीक्षा की. उच्च न्यायालय से संबंधित मामलों में अविलंब शपथ पत्र दायर करने तथा अति महत्वपूर्ण मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
