पेड़ से टहनी काटने के दौरान करेंट लगने से मजदूर की मौत
पूर्णिया पूर्व प्रखंड में रविवार को मरंगा पावर ग्रिड के पास पेड़ की टहनी काटते वक्त 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी.
पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड में रविवार को मरंगा पावर ग्रिड के पास पेड़ की टहनी काटते वक्त 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा चांदी आगाटोला निवासी मो. गुलाम मुस्तफा के 42 वर्षीय बेटे मो इकराम के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि मो इकराम चापाकल मिस्त्री का काम करता था. रोजाना की तरह काम पर निकला था. मृतक युवक के साथी मजदूर लालगंज निवासी मो बबलू ने बताया कि मो इकराम को नेवालाल चौक पर एक युवक की स्कूटी में जाते देखे थे. इसके बाद पता चला कि वह बिजली करेंट की चपेट में आने से पेड़ से जमीन पर गिरा हुए है. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों में दुख का पहाड़ टूट गया है. मृतक अकेला ही घर में कमाने वाला था. उसे छह पुत्री व एक पुत्र है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
