फुटबॉल टूर्नामेंट में कुशुमरही की टीम 0-1 से विजेता

बीकोठी

By ARUN KUMAR | August 17, 2025 6:05 PM

बीकोठी. ग्राम पंचायत सुखसेना पूर्व की मुखिया सरिता देवी के सौजन्य से फुटबॉल टूर्नामेंट झौगी संथाली मैदान सुखसेना में एकदिवसीय फाइनल मैच कुशुमरही और करंबा टोला स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया. खेले गए मैच में कुशुमरही की टीम को 0-1 से विजेता घोषित किया गया. वही करंबा टोला टीम के खिलाड़ी अजय मुर्मू मैन ऑफ द मैच चुना गया. उपविजेता टीम एवं विजेता टीम कुशुमरही टीम को मुखिया सरीता देवी ने उपविजेता एवं विजेता का शील्ड प्रदान किया. कार्यक्रम में बिजेन्द्र मुर्मू, सुखसेना पुर्व सरपंच बिरबल सोरेन, वार्ड सदस्य कैलाश हांसदा,शालीग्राम सोरेन,कमलानंद झा उर्फ पुटुर झा, कपिल देव मंडल, महाजन मंडल, राकेश हेम्ब्रम, सिकंदर कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है