किडज़ी के बच्चों ने पेश की आकर्षक झांकियां, मनाया दही-हांडी उत्सव

मनाया दही-हांडी उत्सव

By AKHILESH CHANDRA | August 16, 2025 5:43 PM

जन्माष्टमी पर किडज़ी व माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

पूर्णिया. जन्माष्टमी के अवसर पर किडज़ी जॉनी किड्स एवं माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर भक्ति के रंग से सराबोर हो गया. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत कृष्ण और राधा की झांकियों से हुई. बच्चों ने रंग-बिरंगी वेशभूषा धारण कर मनमोहक झलकियां पेश की. पारंपरिक दही-हांडी उत्सव कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा जिसमें नन्हे बच्चों ने टीम बनाकर पिरामिड बनाया और उत्साहपूर्वक मटकी फोड़ने का प्रयास किया. इस मौके पर बच्चों का उत्साह और उमंग देखते ही बनता था. इस गतिविधि ने पूरे समारोह को जीवंत और मनोरंजक बना दिया. बच्चों ने सामूहिकता और सहयोग का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया. बच्चों ने कृष्ण-लीला पर आधारित नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिसे सभी ने खूब सराहा. उनके प्रदर्शन ने पूरे वातावरण को आनंद और भक्ति से भर दिया. विद्यालय के निदेशक त्रिदीप कुमार दास एवं प्राचार्या अम्बरीन ख़ान ने बच्चों की प्रतिभा और सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे उत्सव न केवल बच्चों का मनोरंजन करते हैं, बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ते हुए सामूहिकता, भक्ति और उत्सव की भावना भी सिखाते हैं. यह आयोजन बच्चों के लिए आनंद, सीख और सांस्कृतिक मूल्यों का अद्भुत संगम साबित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है