अपहृत किशोरी बरामद, आरोपित की तलाश

नाबालिग किशोरी के अपहरण मामले में जलालगढ़ पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया है, जिसे मेडिकल जांच के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है.

By Abhishek Bhaskar | August 6, 2025 6:45 PM

जलालगढ़. नाबालिग किशोरी के अपहरण मामले में जलालगढ़ पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया है, जिसे मेडिकल जांच के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है. बताया गया कि किशोरी को चक पंचायत के भवेली पनखवा गांव निवासी मो साहिल ने प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण कर लिया था. पीड़िता के पिता ने तीन अगस्त को जलालगढ़ थाना में आवेदन दिया. जलालगढ़ पुलिस थाना कांड संख्या 162/25 के तहत मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी. एक दिन पहले पुलिस ने अपहृता को बरामद कर लिया और उसे जलालगढ़ थाना लाये. अपहृता को पुलिस ने बुधवार को मेडिकल जांच के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि थाना के पुअनि बंश भूषण कुमार की निगरानी में अपहृता की मेडिकल जांच बुधवार को करायी गयी है. और गुरुवार को 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा. वहीं मामले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है