कटिहार ने सुपौल को 09 विकेट से हराया

टॉस जीत कर सुपौल के कप्तान राजेश सिंह ने बल्लेबाजी करते हुए 41.4 ओवर में 10 विकेट खो कर 154 रन बना सकी

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 6:05 PM

पूर्णिया. गुलाबबाग के ग्रीन वैली मैदान में चल रहे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता मैच सुपौल और कटिहार के बीच खेला गया. टॉस जीत कर सुपौल के कप्तान राजेश सिंह ने बल्लेबाजी करते हुए 41.4 ओवर में 10 विकेट खो कर 154 रन बना सकी. सुपौल के बल्लेबाज अंकित राज ने 41 रन, जय वर्धन ने 27 रन, सादिक़ राजा ने 26 रन व शिवांशु राज ने 18 रन बनाने में कामयाब हुए. कटिहार की तरफ से गेंदबाजी में आयुष कुमार ने 10 ओवर 26 रन देकर 03 विकेट, खालिद आलम ने 10 ओवर 26 रन 03 विकेट व प्रियांशु ने 04 ओवर 12 रन 02 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटिहार 20.1 ओवर में 01 विकेट खो कर 155 रन बना कर मैच जीत ली. इस तरह कटिहार ने सुपौल को 09 विकेट से हराया. कटिहार की तरफ से बल्लेबाज अंकित सिंह ने नाबाद 104 रन, अभिषेक ने नाबाद 45 रन बना कर टीम को जीत दिलाने में कामयाब हुए. सुपौल की तरफ से गेंदबाजी में विनीत आनंद ने 02 ओवर में 27 रन देकर 01 विकेट हासिल किये. मैच के निर्णायक बीसीए पैनल अंपायर सुनील सिंह, मनोहर कुमार, मैनउल स्कोरर प्रियांशु कुमार रॉय एवं डिजिटल स्कोरर सुमन कुमार शामिल थे. इस मौके पर पूर्णिया क्रिकेट संघ के सचिव जयंत कुमार, रोहित कुमार, मुस्तफा जमाल राजा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version