जेपी आन्दोलनकारियों व पेंशनधारियों ने निकाली रैली, डीएम को सौंपा ज्ञापन

डीएम को सौंपा ज्ञापन

By AKHILESH CHANDRA | August 20, 2025 6:42 PM

पूर्णिया. भूमिगत जेपी आन्दोलनकारियों एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों ने जय प्रकाश समाज सेवा संस्थान परिसर में धरना दिया और रैली निकाल कर अपनी मांगों को लेकरआवाज बुलंद की. इस धरना में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. बाद में जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम दो सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. धरना व रैली का नेतृत्व मंच के जिलाध्यक्ष प्रेम किशोर सिंह कर रहे थे. यह रैली जय प्रकाश समाज सेवा संस्थान से प्रारंभ हुई और गिरजा चौक, थाना चौक होते हुए आरएनसाव चौक पहुंची. रैली के दौरान सभी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते रहे. जिला कलेक्ट्रेट पहुंचने पर एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन समर्पित किया. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि 65-75 वर्ष की उम्र वाले गंभीर बीमारी से पीड़ित सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी को इलाज, दवा, फल, दूध, वस्त्र, नास्ता भोजन आदि के लिए 1100 रुपये का पेंशन की स्वीकृति पर्याप्त नहीं है. यह मांग की गई है कि सामान्य जिन्दगी जीने के लिए आन्ध्रप्रदेश व हरियाणा के आधार पर वृद्ध, विधवा एवं विकलांगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत कम से कम 5000 रुपये दिए जाएं. ज्ञापन में दूसरी मांग करते हुए कहा गया है कि जेपी सम्मान योजना के प्रावधानों में संशोधन कर मीसा,डीआईआर दफा के बेरियर को समाप्त करते हुए अन्य दफाओं में एक दिन भी जेल की यातना सहने वाले एवं जेल चले जाने के बाद भी जेपी आंदोलन को सफल करने वाले भूमिगत आंदोलनकारियों को सम्मान पेंशन दिया जाए. रैली को मुख्य रूप से प्रेम किशोर सिंह, दिलीप अम्बष्ट, कार्यकारी अध्यक्ष दीप नारायण यादव, शत्रुघ्न यादव, इन्द्रदेव यादव, दामोदर मंडल, डॉ.सत्येन्द्र कुमार, महेश्वरी मेहता, अनिरुद्ध प्रसाद मेहता, शक्तिनाथ यादव, शैलेन्द्र कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार मन्नु, हरिमंडल, सियाराम मंडल, अनिल सिंह एवं अन्य ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है