घर में अकेली महिला को चाकू का भय दिखा 1.90 लाख नकद समेत जेवरात की लूट

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | December 5, 2025 6:48 PM

पूर्णिया. घर के अंदर घुसकर एक बदमाश ने चाकू का भय दिखा कर एक महिला से एक लख 90 हजार रुपये समेत सोने के जेबरात लूट लिया. घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के बक्सा घाट रोड स्थित नारियल बागान के पास हुई पास.महिला घर में अकेली थी. पीड़ित महिला भूपेंद्र भगत की पत्नी कुमारी प्रीति द्वारा घटना की सूचना थाने में दी गई. सूचना के बाद पुलिस पहुंचकर घटना का जायजा लिया.लूटकांड के उद्भेदन के लिए पुलिस डॉग की भी मदद ली गई, लेकिन बदमाश को पकड़ा नहीं जा सका. महिला के पति उपेंद्र भगत ने बताया कि बीते सोमवार की शाम करीब 7 बजे उसकी पत्नी घर में अकेली थी. एक युवक चाकू लेकर घर पहुंचा और उसकी पत्नी को चाकू का भय दिखाकर अलमीरा में रखे 1.90 लाख रुपये, सोने के जेबरात, जिसमें गले का चेन,अंगूठी एवं बाला ले लिया और तेजी से बाईपास रोड की ओर भाग गया. उन्होंने बताया कि वह आयकर विभाग का निजी तौर पर अकाउंटेंट का काम करते हैं. जो रूपया लूट गया है, वह ग्राहकों के टैक्स का पैसा था. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की, लेकिन अबतक बदमाश को नहीं पकड़ा जा सका है.वहीं थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि घटना की प्राथमिक की दर्ज करने के बाद अनुसंधान जारी है. जल्द ही बदमाश को पकड़ दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है