18 को काझा कोसी परियोजना परिसर में जीविका का रोजगार मेला

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | December 16, 2025 5:50 PM

पूर्णिया. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत के. नगर प्रखंड के काझा कोसी परियोजना परिसर में जीविका द्वारा 18 दिसंबर को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर के.नगर प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक दिलीप कुमार मेहता तथा रोजगार प्रबंधक रौशन प्रकाश ने दो कौशल प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह प्रचार रथ दो दिनों तक प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में घूमकर रोजगार मेला के आयोजन के बारे में प्रचार करेगा. इस अवसर पर बी पी एम दिलीप कुमार मेहता ने बताया कि इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में राष्ट्रीय स्तर की 15 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियां भाग ले रही हैं जो पांचवीं पास से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त युवक- युवतियों को उनके हुनर के मुताबिक़ रोजगार मुहैया करायेगी. रोजगार मेला में भाग लेने के लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष उम्र वर्ग के लोगों के लिए रोजगार पाने का अवसर उपलब्ध होगा. मेला में भाग लेने के लिए अपना आधार कार्ड तथा शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र की छायाप्रति साथ लाना आवश्यक है. रोजगार प्रबंधक रौशन प्रकाश ने बताया कि यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है जिसमें स्वरोजगार के लिए इच्छुक प्रतिभागियों के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, पूर्णिया के द्वारा 50 से अधिक विधाओं में निःशुल्क प्रशिक्षण पाने की भी व्यवस्था होगी. मेला सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है