शहीद दिवस राजकीय महोत्सव में युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी पर जदयू का जोर
केनगर
केनगर. जनता दल यूनाइटेड के युवा प्रकोष्ठ के नगर प्रखंड इकाई की बैठक सतकोदरिया, गंगेली, रहुआ, मजरा पंचायतों में आयोजित की गई. बैठक का मुख्य एजेंडा 25 अगस्त को आयोजित होने वाले शहीद दिवस राजकीय महोत्सव में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना रहा. बैठक की अध्यक्षता युवा प्रखंड अध्यक्ष दाउद आलम ने की. मुख्य वक्ता युवा जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव कुणाल कुमार चौधरी ने उपस्थित युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाएं. युवा प्रखंड अध्यक्ष दाउद आलम ने कहा कि हमारी स्वतंत्रता की नींव रखने वाले धमदाहा के वीर सपूतों की मजार पर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचना चाहिए .बैठक में चंदन कुमार, अनुज भारती, लड्डू पासवान, सूरज कुमार साह, आजाद सिद्दीकी, आरिफ, रमेश पोद्दार, राजेश कुशवाहा, नित्यानंद, रामजी, तौसीफ, बबलू , महमूद आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
