आज से जिले में जदयू का सदस्यता अभियान शुरू

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | December 12, 2025 5:49 PM

पूर्णिया. 13 दिसंबर से जनतादल ( यू ) का सदस्यता अभियान जिला स्तर पर प्रारंभ हो रहा है. 6 दिसंबर को पटना स्थित पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मुख्यमंत्री तथा पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष नीतीश कुमार को जनता दल (यू ) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सदस्यता ग्रहण करवाया. इसके बाद से पूरे बिहार के सभी सांगठनिक जिलों में एक साथ शनिवार से सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जा रहा है. पूर्णिया महानगर में पचास हजार और ग्रामीण क्षेत्रों में पांच लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. सदस्यता अभियान का प्रारंभ अंबेडकर सेवा सदन ( टैक्सी स्टैंड रोड )में बिहार सरकार के मंत्री लेशी सिंह द्वारा प्रारंभ किया जाएगा. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पार्टी के विधायक कलाधर प्रसाद मंडल तथा जनता दल ( यू )के प्रदेश महासचिव सह जिला संगठन संगठन प्रभारी सुनील कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे.इस आशय की जानकारी जिला जनता दल पूर्णिया के जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल तथा महानगर के जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है