जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने जयंत गौतम, पंकजा बनीं उपाध्यक्ष
जिला क्रिकेट संघ की नयी कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हो गयी. इस मौके पर क्रिकेटरों के सुनहरे भविष्य का लिया संकल्प लिया गया.
पूर्णिया. जिला क्रिकेट संघ की नयी कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हो गयी. इस मौके पर क्रिकेटरों के सुनहरे भविष्य का लिया संकल्प लिया गया. रविवार को स्थानीय स्टेशन क्लब, चैंबर्स ऑफ कॉमर्स परिसर में बिहार क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा और नयी कार्यकारिणी का चुनाव विधिवत संपन्न हुआ. चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी व निर्विवाद बनाए रखने के लिए बिहार क्रिकेट संघ की ओर से अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह को निर्वाचन पदाधिकारी और अररिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पी के विश्वास को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. निर्धारित समय सीमा तक पांच पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष के लिए केवल एक-एक नामांकन ही प्राप्त हुआ, लिहाजा सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए. इसमें अध्यक्ष जयंत कुमार, उपाध्यक्ष पंकज कुमारी,सचिव ज्ञानवर्धन, संयुक्त सचिव दिग्विजय सिंह, कोषाध्यक्ष मनजीत राज निर्विरोध चुने गए. वहीं निर्विरोध परिणाम सामने आते ही जिले के क्रिकेट जगत में नयी ऊर्जा महसूस की गयी. खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने उम्मीद जताई कि अब पूर्णिया क्रिकेट को संगठित नेतृत्व ओर भी मजबूत आधार मिलेगा. इस अवसर पर अध्यक्ष जयंत गौतम ने बताया कि उनका एक ही विजन है कि पूर्णिया में क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने का है. जिस विश्वास के तहत निबंधित क्रिकेट क्लबों ने उन्हें अध्यक्ष पद के लिए चुना है वे उस विश्वास पर खड़े उतरने का प्रयास करेंगे. अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि यह पद केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पूर्णिया के क्रिकेटरों के सपनों को साकार करने का माध्यम है. हमारा लक्ष्य है कि जिले में मजबूत संरचना, नियमित टूर्नामेंट और प्रोफेशनल ट्रेनिंग कैंप्स आयोजित हों, ताकि खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
