पूर्णिया की बेटी जया सहाय का यूपीएससी में हुआ चयन

28 अक्टूबर को यूपीएससी ने जारी की दूसरी लिस्ट

By Abhishek Bhaskar | October 29, 2025 6:17 PM

– 28 अक्टूबर को यूपीएससी ने जारी की दूसरी लिस्ट पूर्णिया. पूर्णिया शहर की बेटी जया सहाय ने यूपीएससी में चयनित होकर पूरे सीमांचल को गौरवान्वित कियाहै. शहर के राजेन्द्रनगर मधुबनी निवासी माता-पिता मृत्युंजय सहाय व सुमन सहाय दोनों सेवानिवृत्त बैंककर्मी हैं. जबकि दादा स्व. विश्वनाथ सहाय वरीय अधिवक्ता की समाज में अलग पहचान थी. 26 साल की जया ने तीसरे प्रयास में यह कामयाबी हासिल की है. बीते 28 अक्टूबर को जारी दूसरी लिस्ट में उसका चयन हुआ है. जया का मुख्य विषय लाॅ रहा. वह डीयू से एलएलबी है. 12वीं तक की पढाई उसने पूर्णिया से की. आगे की पढाई दिल्ली से की. जया ने बताया कि कोविड के दौरान पूर्णिया में रहते हुए ऑनलाइन माध्यम से उसने यूपीएससी की तैयारी शुरू की. उसने बताया कि यूपीएससी सामान्य परीक्षा है पर उसे सुनियोजित तैयारी और सही मार्गदर्शन से ही क्रैक किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है