बनमनखी अनुमंडल में हर माह लगेगा जनता दरबार, बिचौलियों पर कसा जायेगा शिकंजा

बिचौलियों पर कसा जायेगा शिकंजा

By Abhishek Bhaskar | December 21, 2025 6:21 PM

विधायक कृष्ण कुमार ऋषि की अध्यक्षता में हुई अधिकारियों की बैठक बनमनखी. बनमनखी अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता स्थानीय विधायक सह मुख्य सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने की. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज, डीपीआरओचंदन कुमार, बनमनखी नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार, जानकीनगर कार्यपालक पदाधिकारी आलोक शंकर, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समीर कुमार सुमन, अनुमंडल चिकित्सक पदाधिकारी प्रिंस कुमार सुमन सहित कृषि, कल्याण, सहकारिता, बाल विकास विभाग, संबंधित थाना के थानाध्यक्ष एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.बैठक के दौरान विधायक द्वारा विभिन्न विभागों में संचालित सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गई. योजनाओं की प्रगति,आम जनता को मिल रहे लाभ, लंबित मामलों और कार्यों में सुधार की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. इस क्रम में कई वासगीत पर्चा धारकों का म्यूटेशन कराते हुए उन्हें पर्चा एवं रसीद का वितरण भी किया गया. बैठक के उपरांत विधायक श्री ऋषि ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब प्रत्येक माह प्रखंड स्तर पर जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा. इसमें सभी विभागों के पदाधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे. जनता की शिकायतों की सुनवाई कर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही पंचायत स्तर पर संचालित शिविरों एवं योजनाओं की भी नियमित समीक्षा की जाएगी. उन्होंने बताया कि वासगीत पर्चा धारकों को अब नामांतरण कराकर रसीद दी जाएगी, ताकि उन्हें आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभआसानी से मिल सके. शनिवार को 11 लाभार्थियों को वासगीत पर्चा के साथ नामांतर शुद्धि पत्र एवं रसीद प्रदान की गई. विधायक श्री ऋषि ने कहा कि लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि बिना बिचौलियों के कार्यालयों में काम नहीं होता. इसे गंभीरता से लेते हुए प्रखंड कार्यालय में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. जो लोग अनावश्यक रूप से बार-बार कार्यालय आते पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी तथा आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी.उन्होंने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मनरेगा एवं अंचल कार्यालय में मोटेशन के नाम पर अवैध उगाही की शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि प्रत्येक माह प्रखंड एवं अनुमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक कर समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है